Type Here to Get Search Results !

CG Online Exam छत्तीसगढ़ की सभी विश्विद्यालय की परीक्षा Online!: CM भूपेश बघेल

CG Online Exam छत्तीसगढ़ की सभी विश्विद्यालय की परीक्षा Online!: CM भूपेश बघेल

यह लगभग तय माना जा रहा है कि अगले माह होने वाली विश्वविद्यालयीन परीक्षाएं ऑनलाइन ही ली जाएंगी। इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल के निर्देशों के बाद मंत्रालय में देर रात तक काम हुआ। और इसका शनिवार को सीएम को सौंप दिया गया। सीएम के. मुंबई दौरे से लौटने के बाद आज या कल विधिवत आदेश जारी कर दिए जाएंगे। मंत्राल एक प्रस्ताव प्रस्ताव को मिली जानकारी के अनुसार सत्ताधारी कांग्रेस के युवा संगठन ने रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति को पिछले दिनों एक ज्ञापन सौंपा इसमें छात्र संगठन ने कोरोनाकाल की तरह इस साल भी महाविद्यालयीन

परीक्षाएं ऑनलाइन लेने की मांग की आग थी। इस पर रविवि कुलपति ने उच्च ह शिक्षा आयुक्त से मार्गदर्शन मांगा था। एं आयुक्त ने प्रस्ताव उच्च शिक्षा मंत्री रं को भेजा था। अभी यह प्रक्रिया चल के ही रही थी कि छात्रों के एक दल ने. लय ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात कर त्र सीएम आदेश कराने की भेजा मांग की।

इस पर सीएम ने एक-दो दिन में फैसला लेने ■ का आश्वासन दिया। इसके बाद सीएम, और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के निर्देशों के बाद शुक्रवार को विभागीय अमला आनन फानन में मंत्रालय पहुंचकर ‘ऑनलाइन परीक्षा का प्रस्ताव तैयार किया। सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा का यह फैसला यूजीसी ।

The post CG Online Exam छत्तीसगढ़ की सभी विश्विद्यालय की परीक्षा Online!: CM भूपेश बघेल appeared first on MantralayaJob.com.



from MantralayaJob.com https://ift.tt/UIexrRf
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.