CG PRD छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में निकली सीधी भर्ती वेतन – 45,000
छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् छ.ग. राज्य के अंतर्गत कुल 11 जिले में लोकपालों की नियुक्ति हेतु राज्य स्तर पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
पद का नाम- लोकपाल रिक्त पदों की संख्या – 11 रिक्त पदों का जिलेवार विवरण निम्नानुसार है:- बेमेतरा, कोण्डागांव, बीजापुर, नारायणपुर, गौरला – पेण्ड्रा – मरवाही, बलौदाबाजार-भाटापारा, बालोद, गरियाबंद, सुकमा, सूरजपुर, मुंगेली
नियुक्ति के समय आवदेक की आयु 66 वर्ष से कम हो ।
लोक – प्रशासन (Public Administration), विधि (Law) अकादमिक (Academic), समाजकार्य (Social Work) या प्रबंधन (Management) में से किसी एक में न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव। उपरोक्त क्षेत्रों में अनुभव के साथ ही “आमजन अथवा सामाजिक संगठनों के साथ कार्यानुभव की योग्यता अनिवार्यता ।
नियम एवं शर्ते महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिलों में लोकपाल की नियुक्ति की जानी है। लोकपाल की मार्गदर्शिका के उपखण्ड 2.2.7 के अनुसार लोकपाल का कार्य पूर्णतः सामाजिक सेवाभाव का है, इसलिये जीवन निर्वाह के उद्देश्य से लोकपाल पद हेतु आवेदन किया जाना उचित नहीं होगा।

लोकपाल को फीस के रूप देय पारिश्रमिक भुगतान प्रतिमाह अधिकतम सीमा रूपये 45000 (पैंतालीस हजार रूपये) मात्र के अध्यधीन प्रति बैठक (Per Sitting) रूपये- (दो हजार दो सौ पचास रूपये मात्र ) की दर से देय होगा। अन्य किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।
आवेदक जिस जिले हेतु आवेदन प्रस्तुत कर रहा है, उसे उस जिले का नाम लिखनाअनिवार्य होगा। जिले का नाम आवेदन पत्र में उल्लेखित नहीं होने की स्थिति में आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा। 13) आवेदन पत्रों के साथ समस्त प्रमाण-पत्रों की स्व प्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा।
Download आवेदन पत्र
Link 
The post CG PRD छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में निकली सीधी भर्ती वेतन – 45,000 appeared first on MantralayaJob.com.
from MantralayaJob.com https://ift.tt/NWa3u4Q
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments