Type Here to Get Search Results !

Govt Job शिक्षा विभाग में 40,500 हजार से अधिक पदों पर निकली सीधी भर्ती वेतन – 30,000

Govt Job शिक्षा विभाग में 40,500 हजार से अधिक पदों पर निकली सीधी भर्ती वेतन – 30,000

शिक्षा विभाग, बिहार के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के कुल 40506 (चालीस हजार पाँच सौ छः) पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय नागरिक तथा बिहार< राज्य के निवासी उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है. इन रिक्त पदों की कोटिवार विवरणी निम्नवत है :

शैक्षणिक योग्यता (अनिवार्य अर्हता) : (i) भारत का नागरिक हो तथा बिहार राज्य के निवासी हों।

(ii) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण हो। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग / दिव्यांग / महिला एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 05 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मौलाना मजहरूल हक <अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना / बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदत्त आलिम की डिग्री एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त शास्त्री की डिग्री को स्नातक के समतुल्य माना जायेगा। (iii) मान्यता प्राप्त संस्था से डी.एल.एड./बी.टी./ बी.एड./ बी.ए.एड./ बी.एससी.एड./बी.एल.एड. उत्तीर्ण हो।

(iv) वर्ष 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक हेतु शिक्षक पात्रता< परीक्षा में उत्तीर्ण हो एवं वर्ष 2012 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा उर्तीण होना अनिवार्य होगा।

वेतनमान:- प्रारम्भिक वेतन प्रक्रम 30500/- एवं राज्य< सरकार द्वारा समय-समय पर किये जाने वाले वेतन पुनरीक्षण के आलोक में परिवर्तनीय होंगे।

उम्र सीमा:- बिहार सरकार पंचायतीराज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान अन्तर्गत कार्यरत शिक्षक के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा अलग से निर्धारित नहीं की <जाएगी. परंतु अधिकतम आयु सीमा दिनांक 01.08.2021 तक वार्द्धक्य सेवानिवृत्त की उम्र जो 60 वर्ष निर्धारित है, से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया: > लिखित परीक्षा:

(i) विज्ञापित पदों के विरूद्ध नियुक्ति हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। यह लिखित परीक्षा 150 प्रश्नों की होगी, जो वस्तुनिष्ठ< एवं बहुविकल्पीय होंगे, जिसमें सामान्य अध्ययन- 75 अंक तथा डी.एल.एड. विषय 75 अंक का होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का निगेटिव मार्किंग होगा। परीक्षा की अवधि 02 (दो) घंटे की होगी।

Uuसाक्षात्कार: इसमें साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा।

(ii) कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक संख्या 2374. दिनांक 16.07.2007 एवं पत्रांक- 6706, दिनांक 01.10.2008 के अनुसार लिखित परीक्षा में शामिल< सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40%, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5% अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34% एवं अनुसूचित • जाति / अनुसूचित जनजाति महिलाओं तथा निःशक्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों को 32% न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

शुल्क: (i) सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 750/- (सात सौ पचास) रूपये

(ii) केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 200/- (दो सौ) रूपये (iii) बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला <उम्मीदवारों के लिए 200/- (दो सौ) रूपये

(iv) दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए 200/- (दो सौ) रूपये अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे <ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन और भुगतान शुल्क के लिए प्रारंभ तिथि : 28-03-2022

ऑनलाइन और भुगतान शुल्क आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22-04-2022

The post Govt Job शिक्षा विभाग में 40,500 हजार से अधिक पदों पर निकली सीधी भर्ती वेतन – 30,000 appeared first on MantralayaJob.com.



from MantralayaJob.com https://ift.tt/j5tyzWP
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.